Rajasthan//नरेश मीणा द्वारा SDM थप्पड़ कांड पर रविंद्र भाटी का बड़ा बयान, बोले-सरकार निर्दलीय उम्मीदवार पर दबाव डालने का करती है

rajasthan

Rajasthan//नरेश मीणा द्वारा SDM थप्पड़ कांड पर रविंद्र भाटी का बड़ा बयान, बोले-सरकार निर्दलीय उम्मीदवार पर दबाव डालने का करती है प्रयास; मकराना नरेश मीणा के समर्थन उतर आए.

rajasthan
rajasthan

देवली उनियारा में बुधवार (13 नवंबर) को मतदान के दौरान नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. इस पर निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान सामने आया है.

राजस्थान की देवली-उनियारा में मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने मालपुरा SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा, “वीडियो देखा है. उस समय क्या घटनाक्रम रहा होगा, यह जांच के बाद ही पता चलेगा. किसी को लॉ एंड ऑर्डर को अपने हाथ में नहीं लेना चालिए. शांति व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए. प्रदेश सरकार निर्दलीय उम्मीदवार पर दबाव डालने का हर संभव प्रयास करती है. उसे डर लगता रहता है कि कहीं जीत न जाए. इसके लिए साजिश रचती है.”

rajasthan

SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में RAS अधिकारियों में आक्रोश है. जयपुर में पोस्टेड RAS अधिकारी आज (14 नवंबर) को सुबह 10 बजे सचिवालय में जुटेंगे. संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने नरेश मीणा की गिरफ्तारी नहीं होने पर कामकाज ठप करने की चेतावनी दी है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस कई लोगों को हिरासत में ले लिया है. नरेश मीणा की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है.

श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना नरेश मीणा के समर्थन उतर आए. महिपाल सिंह मकराना ने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा, “नरेश मीणा के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई हुई तो बर्दास्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री से निवेदन है की मामले की सही जांच करवाएं, नहीं तो हम लोग भी सड़कों पर आएंगे.”

राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों ने नरेश मीणा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. RAS एसोसिएशन की सचिव नीतू राजेश्वरी ने मीडिया को बताया कि एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में मुख्य सचिव सुधांशु पंत, एसीएम होम आनंद कुमार और मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा. नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग की. अधिकारियों का कहना है कि फील्ड में काम करने वाले एसडीएम और एडीएम को गार्ड मुहैया कराया जाए. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि नरेश मीणा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो पेन डाउन करेंगे.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61568197989046

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan//देवली उनियारा में उपचुनाव के दौरान हुआ बड़ा हंगामा; नरेश मीणा हुए गिरफ्तार!पुलिस ने गांव में चलाए आंसू गैस के गोले, स्थिति तनावपूर्ण

Rajasthan//किशनगढ़ में व्यापारियों को मिल रही धमकिया ; एसपी से मिले विधायक, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

Rajasthan//मोक्षधाम मार्ग और कन्या स्कूल की मरम्मत की मांग; हादसे की आशंका जताई ; जन समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Rajasthan//सलूंबर उपचुनाव में BAP नेता राजकुमार रोत ने कांग्रेस का किया समर्थन

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *