Rajasthan//खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी पर बीजेपी कार्यकर्ता ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

rajasthan

Rajathan//खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी पर बीजेपी कार्यकर्ता ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश; वीडियो शेयर कर RLP ने खुद के लिए मांगा वोट

rajasthan
rajasthan

खींवसर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश का आरोप लगाया, जिसे लेकर उन्होंने पुलिस को भी जानकारी दी है.

राजस्थान उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच आरोप-प्रत्यारोत का दौर भी शुरू हो गया है. खींवसर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी (Ratan chaudhary) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने

बीजेपी कार्यकर्ता पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश का आरोप लगाया, जिसे लेकर पुलिस को भी जानकारी दी है. यह मामला खींवसर (Khinvsar) विधानसभा क्षेत्र के ननंदवानी गांव का बताया जा रहा है. उनका यह वीडियो सोशल

मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए ना सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता, बल्कि आरएलपी कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. चुनाव में बीजेपी की ओर से रेवंतराम डांगा और आरएलपी की

ओर से सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल मैदान में हैं.

rajasthan

कांग्रेस प्रत्याशी ने वीडियो जारी कर कहा- भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. इस मामले को लेकर नागौर पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए डॉ. चौधरी ने कहा कि

‘अभी तो वे निर्वाचित भी नहीं हुए हैं, उसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के समर्थकों ने मुझ पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. मेरी आपसे विनती है कि आप भी होशियार हो जाइए, नहीं तो रेवंत राम डांगा आपके ऊपर और

भी ज्यादा अत्याचार करेंगे.’

इधर, आरएलपी कार्यकर्ता ने भी डॉ. रतन चौधरी के वीडियो को शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं की निंदा की. साथ ही आरएलपी के लिए वोट मांगे. वीडियो शेयर करते हुए कहा “सुबह मतदान प्रक्रिया

के दौरान गांवों में भ्रमण के समय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी जी के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया, लेकिन अब रतन चौधरी जी आप सभी की दुआओं से सकुशल हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा

की गई ऐसी ओछी हरकत की निंदा करता हूँ.” कार्यकर्ता ने वीडियो शेयर करते हुए कहा “ऐसे अत्याचारी लोगों को वोट की चोट से सबक सिखाना बहुत जरूरी है. मैं मेरे सभी खींवसर वासियों से पुनः अपील करता हूं कि आज बैलेट

नंबर 1 पर बोतल के निशान वाला बटन दबाकर RLP को मजबूत करें.”

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan//मोक्षधाम मार्ग और कन्या स्कूल की मरम्मत की मांग; हादसे की आशंका जताई ; जन समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Rajasthan//सलूंबर उपचुनाव में BAP नेता राजकुमार रोत ने कांग्रेस का किया समर्थन

Rajasthan// खींवसर में हारे तो सिर और मूंछें मुंडवा लूंगा; बयान पर बीजेपी प्रत्याशी डांगा बोले-मैंने नहीं सुना

Rajasthan; निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़:समरावता और बिसलपुर में हुआ मतदान का बहिष्कार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *