Pali//चारण गढवी इंटरनेशनल फाउंडेशन का 10 वां राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

Pali

pali//चारण गढवी इंटरनेशनल फाउंडेशन का 10 वां राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

Pali
pali

pali चारण गढवी इंटरनेशनल फाउंडेशन के 10 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से आए चारण समाज के प्रबुद्ध जनों को सम्मोहित कर दिया ।
सोजत रोड मार्ग स्थित पारस रिसोर्ट में सीजीआईएफ के ग्लोबल अध्यक्ष अनोप सिंह लखावत और उनकी टीम के प्रयासों से अधिवेशन में चार चांद लग गए । इस मौके सीजीआईएफ फाउंडेशन के संरक्षक राजा भाई रुडाच ने कहा कि चारण समाज युगो युगो से सभ्यता और संस्कृति का संवाहक रहा है ,संगठन ने समाज की एकता को नई दिशा दी है ।

pali ग्लोबल अध्यक्ष हाकम दान चारण ने कहा कि समाज की दशा और = दिशा तय करने में समर्पण भाव प्रमुख है‌ इस मौके पर सोजत विधायक शोभा चौहान ने कहा कि चारण समाज ने देश की संस्कृति और सामाजिक एकता में महत्ती भूमिका निभाई है, पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान में समाज की एकता और सहयोग की प्रवृत्ति अहम रहती है देश और प्रदेश के उत्थान में चारण समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है इस आयोजन में कई प्रबुद्ध जनों ने परंपरागत वेशभूषा और महिलाओं ने राजस्थानी परिवेश धारण कर स्थानीय संस्कृति को गौरवांवित किया। अधिवेशन में आए अतिथियों का परंपरागत तरीके से शाल, साफा, चुनरी, माल्यार्पण और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। मंजू लखावत और निधि लखावत के नेतृत्व में सभी महिलाओं बालिकाओं का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया । इस मौके समाज के उत्थान के लिए नवाचार के रुप में कई प्रस्ताव लिए गए। इस मौके देश के कौने कौने से आए चारण समाज के प्रबुद्ध जन,जन प्रतिनिधि,उधोगपति, समाज सेवी एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट

 

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.youtube.com/@chanakyanewsindiarajsthan-d1r

https://x.com/rajsthan15735

Alwar//जलविभाग कवाई सालपुरा की अनदेखीयों के चलते नालियों का पानी पीने से मजबूत है कवाई के लोग

Alwar//अलवर उपखंड अधिकारी यथार्थ शेखर ने उमरैन ब्लॉक में जनसुनवाई के बारे में दी जानकारी

Alwar//उमरैण में साधारण सभा का बहिष्कार, फर्जी हस्ताक्षरों का आरोप

chichotgad// जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक बजट घोषणाओं और योजनाओं की प्रगति के बारे में की समीक्षा

Banswara// बांसवाड़ा जिले के अरथूना थाने के कानेला मे कल शाम को युवक पर चाकू से किया हमला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *