jaipur थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हुक्का बार का हुआ पर्दाफाश, कैफे के आड़ में चल रहा था हुक्का बार

jaipur

jaipur थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हुक्का बार का हुआ पर्दाफाश, कैफे के आड़ में चल रहा था हुक्का बार

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

jaipur
jaipur
jaipur
jaipur

jaipur आदर्श नगर थाना पुलिस ने कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार कआ पर्दाफाश किया। बता दें कि, कैफे की मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और पुलिस ने मौके से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटोरी और फ्लेवर जब्त किया है। इसके अलावा प्रतिबंधित तम्बाकू फ्लेवर-हुक्का पी रहे आठ महिला- पुरुषों का कोटपा एक्ट के तहत चालान काटा गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने इलाके के राजापार्क में संचालित 9 बिन्स कैफे में संचालित हुक्का बार के खिलाफ करवाई की, जो एक कैफे की आड़ में चल रहा था। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से यहां पर कैफ की आड़ में हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और पुलिसकर्मी को सादा वर्दी में भेज कर इसकी तस्दीक करवाई। इसके बाद पुलिसकर्मी के इशारा मिलने पर छापा मारा गया। जहां मौके पर पुलिस को प्रतिबंधित तम्बाकू फ्लेवर-हुक्का पी रहे आठ महिला- पुरूषों का कोटपा एक्ट में चालान किया गया। वहीं बिना लाइसेंस के हुक्का पिला रहे अमन पंवार निवासी अजमेर हाल कैफे मैनेजर को गिरफ्तार किया है। वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटोरी और प्रतिबंधित फ्लेवर जब्त किया है। पुलिस कैफे संचालक की तलाश कर रही है।

rajasthan jaipur भिवाड़ी एसपी की लोकेशन ले रहे थे पुलिसकर्मी एसपी को मिली शिकायत तो एसपी ने किया सस्पेंड एसआई समेत 6 पर एक्शन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *