JAIPUR // जयपुर के विधायकपुरी थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

जयपुर के विधायकपुरी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकबजनो की शातिर नशेड़ी गैंग की घटना के मात्र 48 घंटे में खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से दो एयरकडीशन,आउडर कंप्रेशर यूनिट,एक वाल एयरकडीशन, दो वाल पंखे,एक कम्प्यूटर मय सीपीयू किया बरामद, विधायकपुरी थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज चैक किए गए व ख़ास मुखबिर से आसुचना आउटपुट व इनपुट का विष्लेषण करते हुए, शातिर नकबजन आरोपी अल्ताफ हुसैन, अंजार उर्फ पेटवा, मोहसिन, मुमताज अली,समीर को किया गिरफ्तार, आरोपीयों के विरुद्ध दर्ज है, लूंट,नकबजनी,जेब तराशी के दर्जनों प्रकरण।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
DHOLPUR // धौलपुर में अधिवक्ताओं ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन