Jaipur//जयपुर के इलाका थाना चित्रकूट व करणी विहार थाना इलाके में गाड़ीयों एवं होटल में हुई, तोड़फोड़ मारपीट एवं फायरिंग में सात आरोपियों को किया गिरफ्तार,फायर किया हुआ एक कारतूस हुआं बरामद

Jaipur//दोनों घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए, उक्त बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु उक्ति पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया
Jaipur//गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का नजरी निरीक्षण किया जाकर आस पास के क्षेत्र में लगें सीसीटीवी कैमरे फुटेज को प्राप्त किया तथा आरोपीयों की तस्दीक की गई, मौके पर गाड़ियों की एफएसएल एवं घटनास्थल एफ एस एल टीम का निरीक्षण करवाया गया, घटनास्थल से फायर किया हुआ, कारतूस बरामद किया, मुखबिर ख़ास से आसुचना प्राप्त के आधार पर दोनों प्रकरणों के सम्बन्ध में बदमाश शेर सिंह गजराज, जयंत शर्मा,अनुज साबु,लतीफ अली,तूषार सिंह,को चित्रकूट थाने में किया गिरफ्तार व राहुल चौधरी व रविराज सिंह को किया करणी विहार थाने में गिरफ्तार, जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Alwar//एक युवक को धारदार हथियार के साथ संदिग्ध अवस्था में किया गिरफ्तार