rajasthan jaipur उमेश चौधरी ने ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 में जीता गोल्ड, क्षेत्र का नाम किया रोशन

jaipur

rajasthan jaipur उमेश चौधरी ने ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 में जीता गोल्ड, क्षेत्र का नाम किया रोशन

https://x.com/24x7Now

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyaworldtv.com/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

rajasthan jaipur ग्रामीण के हरमाड़ा के शूटर उमेश चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) द्वारा आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता दक्षिण अमेरिकी देश पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित की गई, जिसमें 53 देशों के 553 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया. भारत ने इस प्रतियोगिता में 61 निशानेबाजों का सबसे बड़ा दल भेजा, जिसमें उमेश चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया.

भारत ने जीते सबसे अधिक पदक
भारत ने चैंपियनशिप में 13 स्वर्ण, तीन रजत और आठ कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. उमेश की इस शानदार उपलब्धि ने न केवल उनके क्षेत्र का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे देश का ध्यान उनकी ओर खींचा.

12वीं के बाद बदली उमेश की जिंदगी
उमेश चौधरी ने बताया कि 12वीं तक उनका शूटिंग में करियर बनाने का कोई इरादा नहीं था. वह सामान्य विद्यार्थी की तरह पढ़ाई कर नौकरी करना चाहते थे. लेकिन जब उनके मित्र अमन कुमार ने नेशनल शूटिंग में गोल्ड जीतकर पुलिस में नौकरी पाई, तो उमेश के परिवार ने भी उन्हें उसी दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद उमेश ने 2021 में शूटिंग एकेडमी जॉइन की.

उमेश ने बताया कि जब उन्होंने जनवरी 2022 में ओपन टूर्नामेंट खेला, तो उन्होंने 50 मीटर इवेंट में सिल्वर मेडल जीता, तब उनके पास अपनी पिस्टल नहीं थी. उन्होंने एकेडमी की पिस्टल से यह मेडल हासिल किया. बाद में मई 2022 में उन्होंने 1 लाख 63 हजार रुपये की पिस्टल खरीदी.उमेश के अन्य उपलब्धियां
उमेश चौधरी ने खेलो इंडिया स्टेट चैंपियनशिप 2023 में तीन सिल्वर मेडल जीते. इसके अलावा, ऑल इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में उन्होंने दो गोल्ड मेडल जीते. नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी उत्कृष्टता साबित की. 2024 की केएसएस शूटिंग चैंपियनशिप में भी उमेश ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. उमेश की यह शानदार उपलब्धि उनके कठोर परिश्रम और दृढ़ निश्चय का परिणाम है और उन्होंने भविष्य में और भी बड़ी सफलताएं हासिल करने की उम्मीद जताई.

rajasthan लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढ़ा का कांग्रेस सांसद पर बड़ा हमला, बोले- शीशराम ओला के बेटे न होते तो सगाई भी न होती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *