DUNGARPUR//इस पापी युग में गौ माता का कोई नई रखवाला है गोविंदा गोपाला…….

DUNGARPUR// सागवाड़ा-गणेशोत्सव के पावन अवसर पर नगर के मानस मंडल सेवा संस्थान की ओर से 751 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन परतापुर में सर्व सनातन मंच वागड़ गौ साम्राज्य द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में यजमान प्रतीक श्रीमाली द्वारा गणपति पंडाल पर हुआ। यजमान प्रतीक श्रीमाली ने भगवान रामजी व हनुमान जी का तिलक व माल्यार्पण द्वारा पूजन किया। जितेन्द्र सुथार ने गणपति व जितेन्द्र भट्ट ने सरस्वती वंदना की।जितेन्द्र कलाल ने हनुमान जी का आव्हान किया। राष्ट्र देवो भवः की भावना से उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा राष्ट्रगान किया।नरेश भट्ट शिवलहरी व गोविंद दर्जी ने मंडल की ओर से यजमान परिवार का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। मानस मंडल के सदस्यों का यजमान परिवार द्वारा सभी सदस्यों को माल्यार्पण व उपराना ओढ़ाकर स्वागत किया। बालमुकुंद भट्ट व निलेश भगत ने सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का संगीतमय भजनों के स्वर पर गायन किया।
कार्यक्रम के दौरान किशोर भावसार ने इस पापी युग में गौ माता का कोई नई रखवाला है गोविंदा गोपाला……. जुगल किशोर सोनी ने हर घर में अब एक ही नाम एक ही नारा गूंजेगा मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा…… चेतन गोगरोत ने मेरा नाथ तू है मेरे साथ तू है नहीं मै अकेला मेरे साथ तू है…. नकुल गोगरोत ने है धन्य तेरी माया जग में ओ दुनिया के रखवाले शिवशंकर भोले भाले…… जितेन्द्र कलाल ने रामा रामा रटते रटते बीती re उमरिया…….. अर्जुनलाल भाटिया ने जमुना के तट पर मारी कंकरिया ऐसी सांवरिया ने…..सहित एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत करने के साथ चिराग गुप्ता के द्वारा ऑर्गन की मधुर स्वर लहरियों व नकुल गोगरोत के द्वारा ढोलक की थाप पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। धार्मिक पंचाल,राजू भाई पंचाल,रमेश जोशी,रोहित सोनी, भगू दर्जी,उमेश कलाल ने विभिन्न वाद्ययंत्रों पर संगत दी। नरेश भट्ट शिवलहरी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। अंत में यजमान प्रतीक श्रीमाली परिवार द्वारा आरती उतार कर प्रसाद वितरित किया गया ।इस अवसर पर मधुरेश्वर पंड्या,अमित पंड्या,सुखदेव शर्मा,मयंक डाबी, मिलन,कीर्तन, अभिषेक,कीर्ति, कृष्णा,लोकेन्द्रसिंह राव, ऋतिक टेलर,नवीन डबगर, मिलिंद आचार्य, वेदांत जोशी, प्रमोद तिवारी,तेजपाल डबगर सहित आसपास क्षेत्र के कई धर्मप्रेमी मौजूद थे।
डूंगरपुर से अशोक पाटीदार की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
SAWAI MADHOPUR // खण्डार किले में श्रद्धालुओं का रेला, भण्डारे से हुई सेवा
TONK // टोंक में अन्नपूर्णा गणेश मंदिर पर धूमधाम से मना गणेश महोत्सव