DUNGARPUR // लोकतंत्र प्रहरियों का जोधपुर में सम्मान समारोह

DUNGARPUR

DUNGARPUR // पूर्व सांसद कनकमल कटारा ने कहा – लोकतंत्र प्रहरियों के बलिदान से ही मजबूत हुई देश की लोकतांत्रिक नींव

DUNGARPUR
DUNGARPUR

लोकतंत्र प्रहरियों का बुधवार को जिला प्रशासन के तत्वाधान में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन जोधपुर प्रतिष्ठान सभागार में पूर्व सांसद कनक मल कटारा, समाज सेवी अशोक पटेल रणोली, नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, पूर्व जिला प्रमुख माधव लाल वराहत, समाजसेवी गजेन्द्र सिंह, प्रभु पंडया, बंशीलाल कटारा, गुरु प्रसाद पटेल, नयन सुथार, सुरेश फलोजिया, महेंद्र कोठारी के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

DUNGARPUR
DUNGARPUR

इस अवसर पर लोकतंत्र प्रहरी राजेंद्र जी कोठारी, दिवंगत लोकतंत्र सेनानी पीयूष जैन, यशवंत कुमार जोशी के आश्रित क्रमशः तारा जैन और कल्पना जोशी को शाल ओढाकर, बैग और तुलसी का पौधा प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर लोकतंत्र प्रहरी राजेन्द्र कोठारी ने अपने अनुभव सुनाये।

इस अवसर पर पूर्व सांसद कनकमल कटारा ने सभी लोकतंत्र प्रहरियों को नमन करते हुए कहा कि जिन लोगों ने समर्पण और आदर्शों पर चलकर राष्ट्र हित के लिए बलिदान दिये, संघर्ष किये है , जिनके कारण लोकतंत्र मजबूत रहा, उन सभी को श्रद्धा पूर्वक नमन करते हैं तथा हम सब उनके आदर्शों का अनुसरण करते हैं। इस अवसर पर उपवन संरक्षक रंगास्वामी ई, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चंद्र धाकड़, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर सावरमल अबासरा, तहसीलदार जियाउर्रहमान रहमान, विवेक जोशी, सुक्खी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

डूंगरपुर से अशोक पाटीदार की रिपोर्ट

BIKANER // लूणकरणसर में करंट से मौत, 22 घंटे से तारों पर लटका शव

BIKANER // बीकानेर पुलिस की कार्रवाई, दो इनामी आरोपी जयपुर से पकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *