CHITTORGARH // पुलिस व रसद विभाग की संयुक्त कार्रवाई, होटल तुलसी से 3 वाहन भी जब्त

चित्तौड़गढ़ में 12 जुलाई को पुलिस थाना भदेसर व जिला रसद विभाग चित्तौडगढ़ ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए। चित्तौडगढ़ उदयपुर सिक्स लेन हाईवे रोड पर होटल तुलसी पर अवैध रूप से भण्डारण किया गया। पेट्रोलियम पदार्थ 2840 लीटर व प्रयुक्त 3 वाहन को जब्त किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि लोकल एव स्पेशल एक्ट के विरूद्ध कार्यवाही करने को दिये गए निर्देश के क्रम मे ASP सरिता सिंह के निर्देशन व DSP भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन। व थानाधिकारी भदेसर धर्मराज मीना उप निरीक्षक के नेतृत्व में ASI निहाल सिंह व पुलिस जाप्ता द्वारा मुखबिर की सूचना पर चित्तौडगढ उदयपुर सिक्स लेन हाईवे रोड पर संचालित होटल तुलसी पर अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ भण्डारण करने की सूचना पर।

जिला रसद अधिकारी चित्तौडगढ हितेश जोशी को अवगत करा। व उपयोग मे लिए जा रहे तीन वाहन 2 पिकअप व एक टैंकरनुमा पिकअप को जब्त किया गया। होटल तुलसी के संचालक ललित पुत्र मोहन खटीक निवासी भदेसर थाना भदेसर जिला चित्तौडगढ़ को नामजद कर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
TONK // संत समागम से मिलता है सच्चा सुख: आचार्य वर्धमान सागर जी
CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में स्विफ्ट कार से 44 किलो डोडाचूरा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार