CHITTORGARH // “मुहर्रम पर जुलूस, ताजिया और शहादत को सलाम”

CHITTORGARH

CHITTORGARH // कपासन में इमाम हुसैन की याद में ताजिया यात्रा, प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ स्वागत

CHITTORGARH
CHITTORGARH

कपासन 6 जुलाई को मुहर्रम, खासकर आशूरा का दिन। इस्लाम में एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है। शिया समुदाय इसे शोक के रूप में मनाता है। जबकि सुन्नी समुदाय उपवास और इबाद। इसी के मध्य नजर नगर में मुहर्रम पर्व मनाया गया। युवाओं द्वारा ढोल, ताशा बजा नगर के मुख्य चौराहे पर कर्तव्व दिखाया गया।

CHITTORGARH
CHITTORGARH

ताजिया मोमिन मोहल्ला स्थित जामा मस्जिद से प्रारंभ होकर कलंदरी मस्जिद, बस स्टैंड, कुम्हार मोहल्ला, लोडकिया बाजार, पिपली बाजार, पुलिस चौकी, नयाबाजार, होते हुए राजराजेश्वर तालाब पर संपन्न हुआ। इस दौरान मस्जिदों के मौलवी, इमाम आदि उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल तैनात रहा। वीडियो ग्राफी कर जुलूस पर नजर रखी गई है।

CHITTORGARH
CHITTORGARH

इस दौरान दरगाह कमेटी सदर अशफाक तुरकिया, पूर्व पार्षद गुड्डू खान, कमेटी सदस्यो द्वारा उपखंड अधिकारी विनोद सुवालका, तहसीलदार मोहम्मद नासिर बेग मिर्जा, डिप्टी हरजी लाल यादव, एसएचओ रतन सिंह, पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र गुर्जर, गोवर्धन सिंह, आदि का माला, उपरना और साफा पहना कर कलंदरी मस्जिद के बाद स्वागत किया गया। इस दौरान संपूर्ण जुलूस में पुलिस के जवान आदि उपस्थित रहे।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

चित्तौडग़ढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

JODHPUR // “अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में सीएम-शेखावत का अवलोकन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *