BHARATPUR // कुम्हेर फोर्ट गेट बना गंदगी का अड्डा, प्रधान ने जताई आपत्ति

BHARATPUR

BHARATPUR // कुम्हेर प्रधान रश्मि फौजदार का नगर पालिका पर हमला, ऐतिहासिक फोर्ट गेट को कचरा घर और टॉयलेट बनाना बताया अपमान

BHARATPUR
BHARATPUR

भरतपुर के कुम्हेर का ऐतिहासिक धरोहर गेट। SDO कार्यालय, तहसील, कोर्ट, जलमहल और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों को जोड़ता है। आज अव्यवस्था और दुर्गंध का प्रतीक बन गया है। EO नगरपालिका द्वारा इसी ऐतिहासिक रास्ते पर बना दिया गया है। कचरा घर और ऑफिसियल टॉयलेट यह वही मार्ग है। जहाँ से रोज़ हज़ारों छात्र-छात्राएँ, महिलाएँ और आमजन गुजरते हैं। यह शहर की छवि को सुंदर बनाने का प्रयास है? या फिर जनता को खुलेआम शर्मिंदा करने का इंतज़ाम? महिलाओं को इस रास्ते से गुजरते समय शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।

BHARATPUR
BHARATPUR

आसपास फैली गंदगी व बदबू से आमजन की सहनशक्ति का इम्तिहान लिया जा रहा है। एक तरफ हम “स्वच्छ भारत” और “स्मार्ट सिटी” की बात करते हैं। वहीं दूसरी तरफ हमारी ऐतिहासिक धरोहरों और आमजन के रास्तों को गंदगी से भर दिया गया ।हम डीग ज़िला कलेक्टर महोदय से माँग करते हैं। इस गंभीर विषय पर त्वरित संज्ञान लिया जाए।

कुम्हेर के गौरवशाली इतिहास को अपमानित करने वाली इस गलती को तुरंत सुधारा जाए। धरोहर का अपमान हम कतई सहन नहीं करेंगे। जनता के सम्मान और स्वच्छ वातावरण के लिए मैं हमेशा आवाज़ उठाती रहूँगी। कुम्हेर फोर्ट गेट को शर्म का नहीं, गौरव का गेट बनाकर रहेंगे।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट

PALI // रानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 303 किलो डोडा पोस्त जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *