Baran//देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष व भाजपा राजस्थान सरकार प्रदेश मंत्री का किया स्वागत
Baran// रविवार को भाजपा राजस्थान सरकार के प्रदेश मंत्री व देवनारायण बोर्ड राजस्थान सरकार के अध्यक्ष ओमप्रकाश जी भड़ाना का किया स्वागत ।
Baran//रामपाल गुर्जर ने बताया कि राजस्थान सरकार के मंत्री व देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश जी भड़ाना का दो दिवसीय बारां जिला में प्रवास था इस दौरान आज मंत्री जी झाडोता होते हुए कवाई पहुंचे यहां पर सभी युवा साथियों द्वारा ओमप्रकाश जी भड़ाना का ढोल नगाड़े व आतिशबाजी व तिलक माल्यार्पण कर व पगड़ी पहनाकर बड़ी धूमधाम से स्वागत किया। इस दौरान ही मंत्री ओमप्रकाश जी भड़ाना व रामपाल गुर्जर पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा बारां व राकेश गुर्जर सरसोदीया संभागीय अध्यक्ष ने अग्रवाल धर्मशाला की गली में स्थित सुरेंद्र गुर्जर व नरेश गुर्जर के नवीन प्रतिष्ठान देव कैफे बेकरी दूध डेयरी का पिता काट कर के शुभारंभ किया। इस दौरान मुकेश बड़ोदिया राजेश गुर्जर रामनिवास गुर्जर सत्यनारण बाबा लेखराज गुर्जर जगदीश कुशवाहा चेतन सिंह राहुल रोहित भरत नगर अमलावदा रवि सेन नन्द सिंह फागना मुकेश बैरवा कालू खटाना प्रभु लाल दुर्गाशंकर प्रिंस शर्मा गोपाल खटाना लाखन मीणा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Baran//शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आज बारां प्रवास पर