Baran//श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो रहा हनुमान जन्मोत्सव जागरण मे उमडा जन सैलाब भक्ति रस में डूबे लोग

Baran

Baran//श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो रहा हनुमान जन्मोत्सव जागरण मे उमडा जन सैलाब भक्ति रस में डूबे लोग

Baran
Baran

Baran//हिंदू धार्मिक सेवा समिति के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया तेजाजी के चौक स्थित खेड़ापति बालाजी मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना और अभिषेक के साथ विशाल कलश यात्रा और भजन संध्या का आयोजन किया गया

Baran//खेड़ापति बालाजी मंदिर आकर्षक रूप से डेकोरेट किया गया और फूलों से सजाया गया अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता बजरंगबली के जन्मोत्सव पर जोरदार सिंगार किया गया इस महीने पूर्णिमा तिथि हनुमान जी की पूजा अर्चना को समर्पित है धार्मिक ग्रंथो के मुताबिक चैत्र महीना की पूर्णिमा को बजरंगबली का जन्म हुआ था हनुमान जन्मोत्सव में केवल घरों में ही नहीं बल्कि प्रदेश में बड़ी धूमधाम से वीर बजरंगी की पूजा का आयोजन किया जाता है बजरंगबली को पान का बीडा, गुड, भुमडा इमरती पेड लड्डू का भोग लगाया जाता है कलयुग के सबसे पहले प्रसन्न होने वाले देवताओं में हनुमान का पहला स्थान है भजन संध्या में हजारों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चे सभी भजनों पर नाचते गाते हुए दिखाई दिये भजन गायक युवराज पवार सुनेलवालों के द्वारा भजलो सांवरिया सेठ माता रानी बजरंगबली खाटू श्याम जी राम आएंगे गणपति महाराज आदि भजनगाक नृत्यऔर झूमने पर मजबूर कर गए समिति के सदस्यों का विष्णु चक्रधारी भैया रवि सुमन गायक कलाकार और उनकी टीम का माला पहना कर स्वागत किया हिंदू धार्मिक सेवा समिति के सभी सदस्यों द्वारा लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया विष्णु चक्रधारी रवि सुमन प्रणव आहूजा नीरज नायक गौरव नामदेव तिलक सुमन हिंदू धार्मिक सेवा समिति विगत३ वर्षों से गौ सेवा और धार्मिक आयोजनो और समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है हिंदू धार्मिक सेवा समिति द्वारा अपाहिज लाचार गायों की सेवा और इलाज किया जाता है समिति के सदस्य रात दिन गायों की सेवा सेअपना धार्मिक और भावात्मक जुड़ाव लगा कर रखतें हैं

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

Banswara//बांसवाड़ा मिरासी समाज ने नारियल हवन किया 20 परिवारों ने अपनाया हिन्दू धर्म

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *