Baran//राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा कवाई द्वारा आयोजित वरिष्ठ जन वाचनालय भवन का उद्घाटन कार्यक्रम

Baran//में मुख्य अतिथि विधायक राधेश्याम बेरवा द्वारा किया गया कार्यक्रम में पेंशनर समाज के सदस्यों द्वारा विधायक का साफा बांधकर स्वागत किया गया| कार्यक्रम में पेंशन समाज के सभी सदस्य और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
Baran//वरिष्ठ पेंशनर सदस्य छोटू लाल टेलर , नरेंद्र शर्मा , मोहन भाटी , राधेश्याम सेन ,लालचंद पवार सहित अनेक पेंशनर सदस्य मौजूद है विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 10 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत सत्कार करने की लोगों से अपील की और अधिक से अधिक संख्या में सभास्थल पर पहुंचने की अपील की इसी दौरान विधायक के साथ विष्णु चक्रधारी भैया आशीष शर्मा, राधेश्याम सिरोहिया, जगदीश गौड सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे
https://www.instagram.com/?hl=en