Banswara// पुलिस के द्वारा 1 किलो 640 ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बांसवाड़ा जिले के ख़मेरा पुलिस ने की कारवाही पुलिस ने 1 किलो 640 ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Sp हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देशन मे co घाटोल के महेन्द्र कुमार के सुपरविजन मे थानाधिकारी मय जाप्ता व डी एस टी टीम के द्वारा मुडासेल सिगपुरा मोड पर सयुक्त नाकाबन्दी के दौरान पिपलखुट माही पुल कि तरफ से एक मोटर साईकिल रजि नं आर जे 03 ए बी 1097 को पुलिस जाप्ते द्वारा हाथ का ईशारा कर रोकने पर मोटर साईकिल नही रोका और भागने लगा पुलिस ने उसका पीछा किया और सिगपुरा मोड पर मोटर साईकिल सिलीप होने से अभियुक्त भगवतीलाल भागने का प्रयास किया जाने पर जाप्ते द्वारा मक्का के खेत से पकड कर नियमानुसर मोटर साईकिल की तलाशी के दौरानअभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 640 ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ अफिम बरामद कर अभियुक्त भगवतीलाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@chanakyanewsindiarajsthan-d1r/featured
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Banswara// 15,000 हजार रूपये ईनामी आरोपी को गुजरात से किया डिटेन
Dholpur// श्रीराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकली, जगह-जगह पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत