Banswara//बांसवाड़ा  जाली नोटो के मामले में 11वे आरोपी सुखलाल को झालोद गुजरात के किया गिरफ्तार

Banswara

Banswara//बांसवाड़ा  जाली नोटो के मामले में 11वे आरोपी सुखलाल को झालोद गुजरात के किया गिरफ्तार

Banswara
Banswara

Banswara//आरोपी सुखराम के कब्जे से 2.15 खाल रूपये जाली 500-500 के 430 नोट किये बरामद व लेपटॉप को भी किया जब्त ।

Banswara//आरोपी कमलेश से वारदात में प्रयुक्त मोबाईल को किया जब्त ।

Banswara// Sp बांसवाड़ा के सुपरविजन में आनंदपुरी sho कपिल पाटीदार और गठीत पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिशे देकर नकली नोटो के मामलो में संलिप्त आरोपीयो की गिरफ्तारीया की जा रही है और क्षेत्र में संगठित गिरोह द्वारा छापी गई नकली (जाली) नोटो को बरामद किया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस नेआरोपी सुखराम के रिश्तेदार सुखलाल पिता जवला भाई सिंगाडा को झालोद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने विगत 18 मार्च को धुलियागढ़ में महेश कटारा के घर से भारी मात्रा में जाली नोट बरामद किये थे। मामले में कड़ी से कडी जोडते हुए पुलिस टीम द्वारा 03.04.2025 को मामले में संलिप्त सुखराम के रिश्तेदार ठेरका निवासी सुखलाल सिंगाडा पुलिस थाना झालोद को गिरफ्तार कर लिया गया है अनुसंधान के दौरान आरोपी सुखराम तम्बोलिया के कब्जे से उसके घर खुंटा गलिया से 2 लाख 15 हजार के जाली नोट और नोट छापने मे उपयोग में लिया गया लेपटॉप भी जब्त कर लिया गया है आरोपियो ने सुखलाल भाई सिंगाठा के घर भी अन्य आरोपियो के साथ मिलकर 4 लाख के जाली नोट छापे थे जो कि सह आरोपी अपने साथ ले गये है जिनकी तलाश अभी जारी है आरोपी कमलेश का मोबाईल भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी कमलेश द्वारा दाहोद कस्बे में अपने किराए के मकान में छापे गए 5 लाख रू. के जाली नोटो में प्रयुक्त दोनो प्रिंटर आरोपी सुखलाल द्वारा दिए गए थे इस संबंध में आरोपी सुखलाल से अनुसंधान कर मुख्य आरोपी की तलाश जारी है

https://www.facebook.com/

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://x.com/home

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *