BANSWARA // बांसवाड़ा के भीमसौर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते काका ससुर ने दामाद के साथ की मारपीट, हालत बिगड़ने पर उदयपुर रेफर

बांसवाड़ा के गढ़ी थाना के भीमसौर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर काका ससुर ने दामाद के साथ की मारपीट में लगी चोट। MG अस्पताल में उपचार के बाद किया उदयपुर रेफर। भीमसौर गांव में शुक्रवार शाम 7 बजे पूर्व के विवाद को लेकर काका ससुर ने दामाद के साथ की मारपीट लगी चोट।

जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर एंबुलेंस पहुंची और घायल दामाद को उपचार के लिए शुक्रवार रात 9 बजे MG अस्पताल में लेकर आए। रोशन पुत्र राजु आहारी निवासी गोपीनाथ का गढ़ा का MG अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद शुक्रवार रात 10:30 बजे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया।
परिजनों ने बताया रोशन के साले के साथ उसका काका मारपीट कर रहा था। रोशन अपने साले को बचाने गया। इस बात को लेकर काका ससुर ने रोशन के साथ मारपीट कर दी लगी चोट।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BHARATPUR // भरतपुर कलेक्टर ने जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिए जल निकासी के निर्देश