Alwar//नंगली सर्किल पर हिंदू युवा शक्ति ने राज्य सभा सांसद द्वारा राणा सांगा के विवादित बयान के विरोध में सांसद के पुतले का किया दहन

अलवर शहर के नंगली सर्किल पर हिंदू युवा शक्ति की तरफ से राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा जी के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के विरोध R.K.व्यास के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया RK व्यास ने बताया भारत देश का सनातनी इस बयान को पूरी तरह से निंदनीय मानते हुए सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन करती है।
alwar//रामजीलाल का एक बयान सामने आया था कि वह इस जन्म में तो माफी नहीं मांगेंगे उन्होंने बताया अब तक तो हम राम नाम का जाप के माध्यम से समझा रहे हैं लेकिन जिस दिन भारत देश का हिंदू हर हर महादेव के जाप से समझाने पर आगया उसे वक़्त सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन सामने नाक रगड़कर माफी मांगने पर मजबूर कर देगा ! उन्होंने उनको चेतावनी दी है सांसद जल्दी माफी मांग ले नहीं तो हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Chittorghar// नारकोटिक्स विभाग के तीनों डिविजन के अफीम तौल का कार्य मंगलवार से हुआ प्रारंभ
Jaipur// जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार