Banswara// बांसवाड़ा जिले में अरथूना पुलिस नें कारवाही करते हुए अलग अलग मामले मे 7 जनों को किया गिरफ्तार
अरथूना पुलिस नें कारवाही करते हुए अलग अलग मामले मे 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना के Sho प्रकाश मीणा नें बताया की अरथूना 2 गिरफ्तारी वारंटी एक स्थाई वारंटी और चार शांति भंग के आरोप में सहित 7 आरोपी को किया गिरफ्तार किया
पुलिस थाना अरथूना गिरफ्तारी वारंट के तहत अरथूना निवासी ऋतिक और जिगर को गिरफ्तार किया, स्थाई वारंटी के तहत कली पत्नी मणिलाल पटेल निवासी पृथ्वीपुरा को भी गिरफ्तार किया , अरथूना क्षेत्र में शांति भंग मामले हक्सी, राजू, गणपत और जितेंद्र भोई को गिरफ्तार किया
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/