Rajasthan// “100 जूते भी खाए और 100 प्याज भी “, जिला रद्द करने पर फिर भड़के डोटासरा

राजस्थान 9 जिलों को खत्म करने पर विपक्ष पूरी तरह से नाराज दिख रहा है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भजनलाल सरकार पर भड़क गए.
राजस्थान में जिले खत्म करने पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता की भावनाओं के विरुद्ध संभाग और जिले निरस्त किए हैं. इनका ये मॉडल चलेगा नहीं. जैसे मर्जी आए बंद कर दो. वापस इनको करने ही पड़ेंगे. वो कहावत है, 100 प्याज भी खाकर, 100 जूते खाए. इससे अच्छा है कि ये एक चीज खा ले. ये दोनों वाला काम कर रहे हैं.जनता के सामने किसी की मर्जी नहीं चलती, सरकार को निर्णय बदलकर संभाग और जिले वापस करने पड़ेंगे.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/