Rajasthan// “क्या मुख्यमंत्री बन सकते हैं सचिन पायलट ?” राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की तारीफ और दिया ये जवाब

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट बहुत अच्छे राजनेता हैं. वो मर्यादा में रहते हैं और राजनीति में एक अच्छा उदाहरण है.
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर राय रखी. उनका बयान वाला यह वीडियो काफी चर्चा में है. उन्होंने एक इंटरव्यू में सचिन पायलट की राजनीति पर राय रखते हुए कहा कि वो सही अंदाज में काम करते हैं. सचिन पायलट बहुत अच्छे राजनेता हैं. वो मर्यादा में रहते हैं और राजनीति में एक अच्छा उदाहरण है. राजनीति में जो ऐसा नहीं करते वो लोगों का भी नुकसान करते हैं. राठौड़ अपने विधायकी के कार्यकाल पर बोले कि मैं ये जानता था कि मेरी सियासी एजुकेशन पूरी होनी बाकी है, वो पूरी होनी बहुत जरूरी थी.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/