बांसवाड़ा//श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना के नेतृत्व मे एक दल आज उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा एवं कबिनेट मंत्री संसदीय कार्य

विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल से भेट कर विभिन्न मुद्दों पर बात की जिसमे संघटन के विभिन्न कार्यो के बारे मे अवगत कराया बांसवाड़ा एवं डूंगुरपुर के किसानो के फसल बीमा एवं फसल खराबा के बारे मे अवगत कराया साथ ही आगामी 31 अक्टुबर सरदार पटेल जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने की माग की साथ ही वागड़ के अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जिसमे मंत्री ने पूर्ण आश्वाशन दिया ओर सेना ने वागड़ मे जल्द ही उनको अपना दौरा करने हेतु आग्रह किया
इस मोके पर प्रदेशाअध्यक्ष्य सुनील पटेल नेजपुर बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष चंद्रकांत पाटीदार जौलना जिला संयोजक जगदीश चौखरा जिला संरक्षक राजेंद्र पाटीदार एवं लक्ष्म मन भाई लक्ष्मीपुरा आदि उपस्थित रहे साथ ही सरदार पटेल बोर्ड की पुन गठन की माग की
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/