Rajasthan// भजनलाल सरकार ने राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक को हटाया

राजस्थान में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए भजनलाल सरकार ने नए साल से पहले दी बड़ी खुशखबरी , सरकार ने तबादले पर लगी रोक को 10 दिन के लिए हटाया . सोमवार को प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग, राजस्थान सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया हालांकि, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग में तबादले पर रोक अभी जारी रहेगी.
बता दें कि शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक हटाने पर चर्चा हुई थी. जिस पर सीएम भजनलाल सहमत हुए. अब आज सरकारी की तरफ से आदेश जारी करके राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया गया,
इससे पहले फरवरी महीने में भजनलाल सरकार ने 10 दिन के लिए 10 से 20 फरवरी के बीच तबादलों से बैन हटाया गया था. पिछले साल 15 जनवरी से प्रदेश के सभी विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बैन लगा हुआ था.मेडिकल, पीएचईडी, ट्रांसपोर्ट, यूडीएच, बिजली, फाइनेंस, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों की तबादले के लिए विधायकों के पास डिजायर आ रही है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/