Rajasthan// टोंक में कोतवाली थाने के बाहर एक युवक ने पुलिस के जवान पर हमला

rajasthan

Rajasthan// टोंक में कोतवाली थाने के बाहर एक युवक ने पुलिस के जवान पर हमला

rajasthan

एसडीएम के नोटिस पर पुलिसकर्मी को एक आरोपी युवक को बुलाना भारी पड़ गया। युवक ने आते ही थाने के ठीक सामने कॉन्स्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया। बचने के लिए कॉन्स्टेबल ने हाथ-पैर चलाए। डेढ़ मिनट तक दोनों आपस में उलझते रहे। इस दौरान थाने के बाहर ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के जवान ने आरोपी युवक का हाथ पकड़कर खुद को चोटिल होने से बचाया। इस दौरान युवक ने पुलिसकर्मी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसका वीडियो सोमवार दोपहर को सामने आया है। मामला टोंक के कोतवाली थाने का रविवार दोपहर का है।

rajasthan

कोतवाली के सीआई भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि टोंक शहर के कोतवाली क्षेत्र के काली पलटन इलाके का बशीर मोहम्मद उर्फ सद्दाम (28) अब्दुल हकीम है, वह मानसिक बीमार है। यह युवक पांच-छह साल पहले एक लड़की को भगाकर ले गया था। बाद में लड़की भी अपने घर आ गई। मामला खत्म हो गया था, लेकिन उस समय हुई रिपोर्ट के चलते कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ SDM से एक नोटिस आया हुआ था। उसकी पालना करवाने के लिए बीट प्रभारी कॉन्स्टेबल डालचंद ने उसे फोन कर रविवार को कोतवाली बुलाया था।

rajasthan

इस दौरान कॉन्स्टेबल डालचंद ने बचाव करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद दोनों करीब डेढ़ मिनट तक गुत्थम-गुत्था हो गए। आरोपी युवक ने कॉन्स्टेबल को नीचे गिरा दिया। इस दौरान एक-दो पुलिसकर्मी भी पास ही खड़े थे। नीचे गिरे कॉन्स्टेबल को लोगों ने उठाया, इसके बाद जाकर पास खड़े 2 पुलिसकर्मी भी आए और आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले गए।पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद आरोपी युवक के परिजन कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाल से कहा कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है।

उसके बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सुपुर्द कर दियापुलिस ने इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी आरोपी युवक का निर्धारित मापदंड से बना मानसिक रोगी का सर्टिफिकेट भी नहीं देखा और उसे छोड़ दिया। कोतवाल ने कहा कि युवक को छोड़ते समय मानसिक रोगी का सर्टिफिकेट तो नहीं देखा, लेकिन इसके मानसिक रोगी होने की दवाइयां चल रही थी, उस आधार पर उसे उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

Dausa// दौसा में 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम: सिविल डिफेंस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

Rajasthan// राइजिंग राजस्थान समिट पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा बोले -सम्मेलन में उत्सव जैसा माहौल है, जैसे दीवाली और होली पर होता है.

Rajasthan// गुर्जर कभी CM बना तो वो सचिन पायलट बनेगे

Rajasthan// पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ की रविंद्र भाटी ने

Rajasthan// राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए डोटासरा ने सरकार को दी शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *