Rajasthan// राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वागत भाषण दिया बोले – 5 सालों में अर्थव्यवस्था को दोगुना का कदम
rajasthan
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट उद्घाटन सत्र में सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वागत भाषण दिया भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम 5 सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं. ये समिट इस क्रम में एक महत्वपूर्ण कदम है. हमें आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि ये समिट विकसित भारत और विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा
rajasthan
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 5 साल में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के लिए प्रयासरत है.राज्य बजट में पूंजीगत व्यय को पिछले बजट के मुकाबले 65% बढ़ाया है. PM मोदी के नेतृत्व में प्रयासरत है. 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनेंगे. मुख्यमंत्री ने ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों को भी बताया. सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य में निवेश का अभूतपूर्व माहौल बना. 35 लाख करोड़ से ज्यादा के MoU किए जा चुके. राज्य की नई विकास यात्रा में सभी साथ दें. प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर समिट का शुभारंभ किया.
उद्घाटन सत्र में सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वागत भाषण दिया. सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की जनता की ओर से पीएम का स्वागत-अभिनन्दन किया. सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का मान बढ़ा है. राजस्थान में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं. सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में विकास के नए आयामों की जानकारी देते हुए कहा कि अगले पांच वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित है. समिट में करीब 35 लाख करोड़ के MoU साइन किए जा चुके. समिट में MSME कॉन्क्लेव और 12 क्षेत्रों के लिए थीमैटिक सत्र शामिल किए गए हैं. उद्योगपतियों की सुविधा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chankyanewsindia.com/
Rajasthan// PM मोदी बोले- चुनौतियों से टकराने का नाम ही राजस्थान , भजनलाल सरकार की तारीफ की
Rajasthan// राजस्थान में 7.5 लाख रुपये का निवेश करेगा अडानी ग्रुप