SAWAI MADHOPUR// माडल स्कूल में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

SAWAI MADHOPUR//स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय खण्डार में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) शाखा कार्यालय जयपुर के तत्वाधान में गठित मानक क्लब की प्रथम गतिविधि – मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 सितम्बर 2025 को किया गया। प्रतियोगिता में मानक क्लब के 50 सदस्यों ने भाग लिया। जिसमे अमित व प्रियांशु ने प्रथम स्थान, मानसी व प्रियांशी ने द्वितीय स्थान, विशाल व नमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
SAWAI MADHOPUR// मानक क्लब के मेंटर टीचर बृजेन्द्र शर्मा ने क्लब के उद्देश्यों ओर भारतीय मानक ब्यूरो के आईएसआई मार्क, हॉलमार्क एवम उत्पादों की शुद्धता के मानकीकरण ओर गुणवत्ता की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार कौशल ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने मानक निर्धारित कर सक्रिय रूप से नियमित अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया साथ ही भारतीय मानक ब्यूरो की इस पहल की बहुत प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थी व शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहें।
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
RAJSAMAND// स्वच्छता रैली से दिया संदेश, जिला प्रमुख ने दिखाई हरी झंडी