Rajasthan//20 वर्षों तक भारत माता की सेवा करके देश का वीर सैनिक अपने पैतृक गांव को आया

Rajasthan//20 वर्षों तक भारत माता की सेवा करके देश का वीर सैनिक अपने पैतृक गांव को आया सैनिक के सम्मान में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया है।

rajasthan
rajasthan

बांरा जिले के मुसैन गुजरान में 20 साल तक भारत माता की सेवा घर लौटे सैनिक का स्वागत किया गया , गाव के लोगो ने फूलो की माला से स्वागत किया , सैनिक के सम्मान में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया

सेना मे 20 वर्ष तक सेवा करने के बाद सैनिक का गांव के लोगों द्वारा सम्मान किया गया सम्मान के तहत विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया तिरंगा रैली में हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमडा, विशाल रेली में हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार होकर तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय जय कार से आकाश गुंज उठा है

गांव के लोग ने जगह-जगह फूल मालाओं से सैनिक का स्वागत किया भारत माता के लाडले सपूत मुकेश कुमार मीणा पैतृक गांव मुसैन गुजरान में लोगों द्वारा हजारों की संख्या में तोरण द्वार बनाए गए गांव के लोग महिला पुरुष बच्चे सैनिक के सम्मान में मंगल गीत गाई गांव का माहौल ऐसा लगा की जैसे गांव में शादी समारोह हो सैनिक के सम्मान में विशाल तिरंगा रैली रेलवे स्टेशन सालपुरा से बाइक रैली और तिरंगा लहराते हुए पूरे गांव का नगर भ्रमण करके समीपवर्ती पैतूक गांव मुसेन गुजरान में समापन किया गया

रिपोर्ट राजेश कुमार।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Rajasthan//रेलवे जीएम रेलवे स्टेशन का जायजा लिया और बोले – दो माह में इलेक्ट्रिक ट्रेन होगी शुरू,

Punjab//पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग हुई , सुखबीर सिंह गोल्डन टेंपल के बाहर सेवा कर रहे थे ,

Rajasthan//राजेंद्र गुर्जर ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली , दूसरी बार बने विधायक

Rajasthan//शपथ ग्रहण आयोजन पर लोकतांत्रिक मूल्यों की अवमानना हुई है , बेनीवाल ने राजस्थान सरकार और कांग्रेस पर सवाल उठाये

Rajasthan//देर रात छात्र की गिरफ़्तारी से भड़के किरोड़ी महिला पुलिस कर्मी से हुई नोक झोक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *