Rajasthan; दौसा उपचुनाव में हार के बाद आपस में भिड़ंत, भाजपा नेताओं में गाली-गलौज, हाथापाई

dausa

Rajasthan//दौसा उपचुनाव में हार के बाद आपस में भिड़ंत, भाजपा नेताओं में गाली-गलौज, हाथापाई

जिला मुख्यालय पर भाजपा की संगठन बैठक के शुरू होने से चंद मिनट पूर्व रविवार को जिलाध्यक्ष व सोशल मीडिया संयोजक के बीच तकरार हो गई। इस दौरान जमकर गाली-गलौज हुई तथा हाथापाई की नौबत आ गई। बाद में अन्य पदाधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। गौरतलब है कि उपचुनाव में हार के बाद से भाजपा में अंदरुनी खींचतान चल रही थी, जो अब उजागर हो गई।

 

दरअसल, रावत पैलेस में शाम को संगठन महापर्व की कार्यशाला के लिए चुनाव प्रभारी राजेन्द्र पराणा, संगठन प्रभारी संजय नरूका, विधायक भागचंद टांकड़ा व विक्रम बंशीवाल, जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी पहुंच गए थे और मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर का इंतजार हो रहा था।

इसी बीच सोशल मीडिया सेल के जिला संयोजक रितेश पारीक ने विधानसभा उपचुनाव में जिलाध्यक्ष पर पार्टी के खिलाफ काम करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगे तो जिलाध्यक्ष भी तैश में आ गए। मिटिंग हॉल से निकलकर सभी बाहर आ गए।

काफी देर तक तीखी नोकझोंक हुई। इस बीच पारीक आवेश में आकर जिलाध्यक्ष की ओर लपके। कुर्सी को लात मारकर तोड़ दी और जिलाध्यक्ष को पकड़ लिया, लेकिन संगठन प्रभारी संजय नरूका सहित अन्य नेताओं ने बीच-बचाव कर दूर कर दिया। इसके बाद कुछ पदाधिकारी पारीक को समझाते हुए पकड़कर सभास्थल से बाहर ले गए।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Rajasthan; महुवा (दौसा) विधायक राजेंद्र मीणा बोले-लिखकर दो, काम के बदले रिश्वत नहीं लोगे

Rajasthan; कोटा में निर्माणाधीन टनल में हुआ बड़ा हादसा

Rajasthan; देवली उनियारा में हुई हिंसा के 17 दिन बाद समरावता पंहुचे प्रहलाद गुंजल

Rajasthan; अनीता हत्याकांड पर बेनीवाल के समर्थन में बीजेपी विधायक: विधायक बोले – कोई ना कोई जानकारी जरूर उनके पास होगी।

Rajasthan; दौसा में बीजेपी हार के बाद कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा ने दिया बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *