Rajasthan; सांसद राजकुमार रोत की कार का एक्सीडेंट, खाई में उतरी गाड़ी, बाल-बाल बचे

rajasthan

Rajasthan//सांसद राजकुमार रोत की कार का एक्सीडेंट, खाई में उतरी गाड़ी, बाल-बाल बचे

बांसवाड़ा- डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत की कार रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सांसद और उनका स्टाफ बाल बाल बचा। एक्सीडेंट मध्यप्रदेश के रतलाम जिला स्थित कुंडा गांव में दोपहर करीब 2 बजे हुआ।

बांसवाड़ा- डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत की कार रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
भारत आदिवासी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल ने बताया कि सांसद की कार का एक्सीडेंट रतलाम में दोपहर करीब 2 बजे के आसपास हुआ था। सांसद अपने स्टाफ के साथ रतलाम जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हुआ है। सांसद व उनका स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है।

एक्सीडेंट मध्यप्रदेश के रतलाम जिला स्थित कुंडा गांव में दोपहर करीब 2 बजे हुआ। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सांसद रोत अपने स्टाफ के साथ मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में जा रहा थे। रविवार दोपहर करीब 2 बजे रोत की गाड़ी ने राजस्थान की सीमा से करीब 10 किलोमीटर दूर कुंडा गांव में एक गाड़ी को साइड दी।

इसी दौरान चालक ने गाड़ी का नियंत्रण खो दिया और कार को नीचे खाई में उतार दिया। गनीमत रही की किसी को चोट नहीं लगी और न ही कार पलटी। सांसद रोत कार को मौके पर भी छोड़ रतलाम रवाना हो गए।
बांसवाड़ा एसपी हर्ष वर्धन अग्रवाला सक्रिय हुए और रतलात एसपी से बात की। साथ ही मौके पर स्टाफ भेजने के लिए कहा। इसके बाद अग्रवाला ने बताया कि कार दुर्घटना ग्रस्त हुई थी। इसकी जानकारी मिली है, सांसद कार में थे या नहीं। इसकी जानकारी नहीं है।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Rajasthan; दौसा उपचुनाव में हार के बाद आपस में भिड़ंत, भाजपा नेताओं में गाली-गलौज, हाथापाई

Rajasthan; महुवा (दौसा) विधायक राजेंद्र मीणा बोले-लिखकर दो, काम के बदले रिश्वत नहीं लोगे

Rajasthan; कोटा में निर्माणाधीन टनल में हुआ बड़ा हादसा

Rajasthan; देवली उनियारा में हुई हिंसा के 17 दिन बाद समरावता पंहुचे प्रहलाद गुंजल

Rajasthan; अनीता हत्याकांड पर बेनीवाल के समर्थन में बीजेपी विधायक: विधायक बोले – कोई ना कोई जानकारी जरूर उनके पास होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *