Jaipur// जयपुर पुलिस ने आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मादक पदार्थ तस्करी करने वाले तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार,

जयपुर की डीएसटी टीम और पुलिस थाना आमेर, पुलिस थाना भट्टा बस्ती और ब्रह्मपुरी थाना जयपुर उत्तर द्वारा तीन अलग-अलग स्थानों पर आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए, अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं सैवन करते हुए, तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार
713 ग्राम चरस,250 ग्राम गांजा और स्नैक पीने के उपकरण, कागज का बनाया हुआ पाइप, अरदजली, स्नैक लगी हुई चमकीली पन्नी, इत्यादि सामान बरामद किया, आरोपी अब्दुल वसी, वरुण नायडू और आरोपी महिला सन्तोष देवी को अवैध मादक पदार्थ सेंवन व तस्करी के मामले में किया गिरफ्तार,
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/