Rajasthan//वसुंधरा राजे नव निर्वाचित विधायकों को बधाई देना बीजेपी ऑफिस पहुँची ; प्रदेशाध्यक्ष और प्रभारी का कर रही थी इंतजार कर रही थी

करीब साढ़े तीन महीने बाद आज वसुंधरा राजे पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंची। 16 मिनट रुकने के बाद राजे वहां से रवाना हो गई। बैठक में अपने संबोधन में राजे ने कहा- मुझे मीटिंग के लिए 2 बजे की सूचना थी। मैं प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के आने का इंतजार कर रही थी। मेरी 4:50 बजे की फ्लाइट है। मैं व्यक्तिगत तौर पर नव निर्वाचित विधायकों को बधाई देना चाहती थी। इसलिए यहां आई, अब मुझे निकलना पड़ेगा।
राजे करीब 4:17 पर बीजेपी कार्यालय पहुंची। 4:33 पर वहां से रवाना हो गई। वसुंधरा राजे इससे पहले 3 अगस्त को प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी कार्यालय आई थीं। दरअसल, बीजेपी ऑफिस में आज संगठन पर्व की बैठक थी।
वसुंधरा राजे के बीजेपी कार्यालय से निकलने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल कार्यालय पहुंचे। दरअसल, तीनों नेता आज सुबह विशेष विमान से उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के महुआ गांव में राजस्थान बीजेपी के पूर्व संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के यहां गए थे। गत दिनों चंद्रशेखर की माताजी का निधन हो गया था। इसलिए तीनों नेता उनसे मिलने पहुंचे थे। वापसी में देरी की वजह से बैठक में तय समय पर नहीं पहुंच सके।
संगठन पर्व की बैठक से पूर्व सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने नव निर्वाचित विधायक राजेन्द्र भांबू, राजेन्द्र गुर्जर, सुखवंत सिंह, रेवतराम डांगा और शांता देवी का साफा और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। तीनों ने इस मौके पर नव निर्वाचित विधायकों की पीठ थपथपाकर हौसला अफजाई भी की।
संगठन पर्व की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- मुझे इस टीम पर पूरा भरोसा है। यह टीम अपने दायित्व को अच्छे तरीके से पूरा करेगी। इस मौके पर सीएम ने संगठन चुनाव से जुड़े अपने अनुभव भी साझा किए।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने चुनाव टीम को बूथ और मंडल के चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। वहीं, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने बैठक में मौजूद नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि बैठक की बात बाहर नहीं जानी चाहिए। यह हमारी आंतरिक बैठक है। जिन मीडिया वालों से आप बातें साझा करते है। वो सभी मेरे दोस्त है। वो मुझे आपका नाम बता देते है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
Rajasthan; उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर मंथन शुरू, निष्क्रिय नेताओं की होगी छुट्टी
rajasthan; राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उप-चुनाव में दिग्गजों के सियासी गढ़ ढहे
Rajasthan; राजस्थान में स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी जोरों पर, शिक्षा में दिए निर्देश