Rajasthan; राजस्थान में भाजपा 2, कांग्रेस 2 सीट पर आगे:किरोड़ीलाल के भाई 1650 वोट से पीछे, बेनीवाल की पत्नी पीछे, BAP दो सीट पर आगे

rajasthan

Rajasthan//राजस्थान में भाजपा 2, कांग्रेस 2 सीट पर आगे:किरोड़ीलाल के भाई 1650 वोट से पीछे, बेनीवाल की पत्नी पीछे, BAP दो सीट पर आगे

rajasthan
rajasthan

 

राजस्थान में आज (शनिवार) 7 सीटों पर उपचुनावों के रिजल्ट आएंगे। 7 जिला मुख्यालयों (झुंझुनूं, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर) पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हुई। इसके बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू हुई है। भाजपा और कांग्रेस दो-दो सीटों पर आगे हैं।
दौसा और चौरासी (डूंगरपुर) विधानसभा क्षेत्र के नतीजे सबसे पहले आएंगे। पांच सीटों पर विधायकों के सांसद बनने और दो पर विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव हुए हैं। उपचुनावों के रिजल्ट सरकार और विपक्ष दोनों का सियासी नैरेटिव सेट करेगा। इन 7 सीटों पर उपचुनाव हुए। उनमें भाजपा के पास सलूंबर को छोड़कर कोई सीट नहीं थी।

दौसा सीट से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा, देवली-उनियारा से हरीश मीना, झुंझुनूं से बृजेंद्र सिंह ओला, खींवसर से हनुमान बेनीवाल और चौरासी विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार रोत के सांसद बन जाने से सीटें खाली हुई हैं। सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा और रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन होने की वजह से सीटें खाली हैं।
दौसा के पीजी कॉलेज मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग चल रही है। यह सीट किरोड़ीलाल मीणा की साख से जुड़ी हुई है।

141 राउंड में EVM से वोटों की गिनती
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया- सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 141 राउंड में EVM से वोटों की गिनती होगी।
वोटर्स की संख्या के आधार पर 18 से 22 राउंड में गिनती होगी।

देवली-उनियारा विधानसभा : दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा आगे
देवली-उनियारा विधानसभा : दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा को 1,548 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर ने 5,365 वोट प्राप्त कर बढ़त बनाए रखी।
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने भी 3,182 मत प्राप्त किए। इस राउंड में भाजपा ने कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों पर अपनी बढ़त को मजबूत किया।

चौरासी विधानसभा सीट पर होम वोटिंग में लापरवाही
चौरासी विधानसभा सीट पर होम वोटिंग कराने गई टीम की लापरवाही सामने आई है।
315 में से 12 पोस्टल बैलेट खारिज हुए हैं। होम वोटिंग कराने गए टीम इंचार्ज (पीआरओ) को साइन करके सील लगानी होती है।
होम वोटिंग कराने के बाद टीम इंचार्ज (पीआरओ) ने साइन नहीं किए और सील नहीं लगाई। इस वजह से 12 मत खारिज किए गए हैं।

झुंझुनूं में भाजपा को बढ़त
झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव को लेकर गिनती जारी है। दूसरा राउंड पूरा हो चुका है।
भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू बढ़त बनाए हुए हैं। 1104 वोट से आगे चल रहे हैं। उन्हें अभी तक 6213 वोट मिले हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को 4245, निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को 5109 वोट मिले। कांग्रेस तीसरे नंबर पर चली गई है।

खींवसर में BJP प्रत्याशी रेवंतराम डांगा 3427 वोटों से आगे
नागौर के खींवसर में दूसरे राउंड की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा 3427 वोटों से आगे चल रहे हैं।
यहां भाजपा के डांगा को 6020, रालोपा की कनिका बेनीवाल को 4878 और कांग्रेस की डॉ. रतन चौधरी को 247 वोट मिले हैं।

अलवर के रामगढ़ में 2 राउंड में कांग्रेस की बढ़त
अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना के दूसरे राउंड में भी कांग्रेस आगे है।
कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान ने यहां दूसरे राउंड में 1779 वोट से बढ़त बनाई।
पहले राउंड में भी कांग्रेस 3589 वोट से आगे थी।
इस तरह अब तक 2 राउंड में कांग्रेस की 5368 वोटों से लीड है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; उपचुनावों को लेकर फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी , राजस्थान उपचुनाव में BJP या कांग्रेस किसको मिलेगी जीत?

Rajasthan; अडानी के खिलाफ न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वॉरंट; भतीजे समेत 8 लोगों को आरोपी;

Rajasthan; गौतम अडानी के जेसीपी मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Rajasthan; गिर्राज सिंह मलिंगा ने AEN से मारपीट मामले में सरेंडर किया ; धौलपुर जेल से भरतपुर केन्द्रीय कारागार भेजा

Rajasthan; उदयपुर में कुरान की आयतें और उर्दू ने ली दो हिन्दू बहनो की जान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *