Rajasthan//उदयपुर में कुरान की आयतें और उर्दू ने ली दो हिन्दू बहनो की जान

उदयपुर में दो लड़कियों के सुसाइड मामले में नए खुलासे,, कॉपियों में कुरान की आयतें, और साथ ही सीख रही थीं उर्दू…
उदयपुर में कुरान जिहाद जी हा उदयपुर दो बहनो की आत्महत्या मामले में चौकाने वाले खुलासे आये है बता दे की 10 नवंबर की शाम दोनों बहनें घर से लापता हो गई. वहीं, उसके दूसरे दिन दोनों की लाश घर से 500 मीटर दूर एक खेत में पड़ी हुई मिली थी इस मामले उदयपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से 19 साल के शहवाज को गिरफ्तार किया है.
बता दे की उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में 10 नवंबर की शाम दोनों बहनें घर से लापता हो गई. वहीं, उसके दूसरे दिन दोनों की लाश घर से 500 मीटर दूर एक खेत में पड़ी हुई मिली थी. दोनों बहन 11वीं क्लास में एक साथ पढ़ती थी. शव मिलने के तुरंत बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी .
अब इस मामले में उदयपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक युवक 19 साल के शहवाज को पुलिस हापुड़ जाकर गिरफ्तार कर उदयपुर लाई है. यह युवक इन दोनों चचेरी बहनों को सोशल मीडिया के ब्लैकमेल कर रहा था. युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. इन दोनों चचेरी बहनों ने करीब 10 दिन पहले गोगुंदा थाना इलाके में जहर खाकर अपनी जान दे दी थी.
उनके गले में काला सफेद धागा बांधा हुआ था. परिजनों ने इस मामले को हत्या से जोड़ते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के बाद इस आरोपी युवक के बारे में पुलिस ने छानबीन शुरू की और उसे गिरफ्तार कर गोगुंदा लेकर पहुंची. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि दोनों लड़कियां पिछले कुछ दिनों से तनाव में थी. ऐसे में पुलिस ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाले तो उनमें इस युवक से संपर्क होने की पुष्टि हुई.
इस केस को लव जिहाद की आशंका भी व्यक्त की गई थी. पुलिस के मुताबिक सहवाज ने दोनों बहनो से करीब 12 हजार रुपए ऐंठ चुका था. आरोपी लकड़ियों से बार-बार बात करने का दबाव बना रहा था. इसी बात से परेशान होकर दोनों बहनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; बायतु विधायक हरीश चौधरी ने भाटी पर प्रतिक्रिया दिया कहा- ओरण से पवित्र कुछ नहीं