BIKANER // दंतौर में जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई, युवाओं को मिली लाइब्रेरी की सौगात

BIKANER

BIKANER // बीकानेर कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने दंतौर में की जनसुनवाई, लाइब्रेरी का उद्घाटन और थाने का निरीक्षण

BIKANER
BIKANER

बीकानेर, में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बुधवार को खाजूवाला दौरे के दौरान दंतौर में जनसुनवाई की। उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा बनाई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। एक पेड़ मां के नाम तथा हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण एवं दंतौर थाने का निरीक्षण किया।जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के समक्ष पानी, बिजली, विद्युत सुदृढ़ीकरण, अतिक्रमण हटाने, रास्ता खोलने सहित विभिन्न प्रकरण रखे।

BIKANER
BIKANER

जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को इनके निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नियमित जनसुनवाई करने तथा इस दौरान प्राप्त होने वाले प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि आमजन को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए बेवजह परेशान नहीं होना पड़े। उनकी प्रत्येक जायज समस्या का समाधान हो।ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई लाइब्रेरी के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र के युवाओं के लिए यह लाइब्रेरी लाभदायक साबित होगी। यहां युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का बेहतर वातावरण मिलेगा तथा सभी आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी।

BIKANER
BIKANER

इस दौरान उन्होंने पौधारोपण किया तथा कहा कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लगाए गए प्रत्येक पौधे की देखभाल की जाए तथा इसे जियो टैग भी किया जाए। उन्होंने दंतौर थाने का निरीक्षण किया तथा इससे जुड़ी व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, खाजूवाला के उपखंड अधिकारी पंकज गढ़वाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, सहायक निदेशक डॉ अरविंद आचार्य, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी सोहनलाल, तहसीलदार कमलेश सिंह, खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला, थानाधिकारी खाजूवाला सुरेंद्र प्रजापत और दंतौर थानाधिकारी जेठाराम मेघवाल मौजूद रहे।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से शिव शर्मा की रिपोर्ट

TONK // आचार्य वर्धमानसागर जी ने दिया आरोग्य और स्वाध्याय का संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *