jaipur में युवती ने मेट्रो-स्टेशन से खुद लगाई थी छलांग:पुलिस ने रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार, जोधपुर में कर रहा कॉम्पटीशन की तैयारी

jaipur

jaipur में युवती ने मेट्रो-स्टेशन से खुद लगाई थी छलांग:पुलिस ने रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार, जोधपुर में कर रहा कॉम्पटीशन की तैयारी

jaipur
jaipur

https://x.com/CRajsthan20377

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyaworldtv.com/

जयपुर में नाबालिग कोचिंग छात्रा से रेप और मेट्रो स्टेशन से फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी कुनाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने 25 अगस्त को जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में स्थित होटल में नाबालिग के साथ रेप किया था। फिर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने जोधपुर चला गया।

27 सितंबर को आरोपी फिर जयपुर आया। न्यू आतिश मार्केट मेट्रो स्टेशन पर युवती से मिलकर चला गया। पुलिस के अनुसार, इसके बाद युवती ने मेट्रो स्टेशन से छलांग लगा दी। युवती की रीड की हड्डी में गम्भीर चोट है। इसका एसएमएस में इलाज चल रहा है।

मेट्रो थाने की सीआई अजय कांत शर्मा ने बताया- नाबालिग कोचिंग छात्रा के पिता की ओर से मिली रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी। रिपोर्ट में पिता ने बताया था कि बच्ची के साथ आरोपी ने रेप किया। एक माह बाद उसे मेट्रो स्टेशन बुलाया। फिर नीचे फेंक दिया था। झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिली छात्रा को ई-रिक्शा ड्राइवर ने SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान पीड़िता ने परिजन को आपबीती बताई।

सीआई अजय कांत शर्मा ने बताया- पीड़िता के पिता की ओर से दी गई शिकायत पर 11 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज करवाई थी। सिरोही के रहने वाले आरोपी कुनाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग जयपुर में REET की कोचिंग कर रही है। वहीं, आरोपी युवक जोधपुर में कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा है।

पुलिस ने रेप के आरोपी कुनाल मीणा को 13 अक्टूबर की रात को जयपुर में उसके दोस्त के घर से पकड़ा। वह बाहर निकलने का प्लान बना रहा था। थाने लाकर पूछताछ की गई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

SMS हॉस्पिटल में एडमिट नाबालिग ने पुलिस को बताया- आरोपी उसका जानकार है। उसे वह 4 साल से जानती है। दोनों के बीच आपस में बातचीत होती रहती थी। 25 अगस्त को आरोपी जयपुर आया और पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी उसे महेश नगर स्थित एक होटल में ले गया। होटल के रूम में उस ने पीड़िता के साथ रेप किया। आरोपी 27 सितंबर को कॉम्पिटिशन एग्जाम देने के लिए जयपुर आया। नाबालिग को फोन कर के न्यू आतिश मार्केट मेट्रो स्टेशन बुलाया। इसके बाद छलांग लगा दी।

सीआई अजय कांत शर्मा ने बताया- पीड़िता की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट है। खड़ी नहीं हो पा रही है। जांच को आगे बढ़ाने के लिए पीड़िता के 164 के बयान जरूरी हैं। आज जज 164 के बयान लेने के लिए अस्पताल जाएंगे जहां पर पीड़िता के 164 के बयान दर्ज होंगे।

rajasthan की 7 सीटों पर आज उपचुनावों की घोषणा संभव:ऐलान से पहले शिक्षा विभाग में हुए तबादले; नतीजे तय करेंगे सरकार का परसेप्शन

jaipur में 7 साल की बच्ची से छेड़छाड़:घर के बाहर खेल रही थी मासूम, पड़ोसी उठा ले गया अपने घर

jaipur डॉ. ज्ञान प्रकाश पिलानिया का अंतिम संस्कार:बेटे नवीन ने दी मुखाग्नि; पुलिस के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *