jaipur एमटेक किया RAS में 235 रेंक हासिल करने के बावजूद आखिर क्यों छोड़ी अंकित ने नौकरी

jaipur

jaipur एमटेक किया RAS में 235 रेंक हासिल करने के बावजूद आखिर क्यों छोड़ी अंकित ने नौकरी

बेरोजगारी के इस दौर में जहां युवा सरकारी नौकरी करने के लिए दिन रात एक किए हैं.

सरकारी नौकरी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. ऐसे माहौल में राजधानी जयपुर के एक युवा अधिकारी ने एक ही झटके में सरकारी नौकरी को छोड़ दी. जयपुर का यह अधिकारी इन दिनों खासा चर्चा में है. यह युवा आबकारी विभाग में सहायक आबकारी अधिकारी पर पदस्थापित था. नाम है अंकित अवस्थी. ये अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. उनके चैनल के लाखों सब्सक्राइबर हैं.

jaipur

jaipur
jaipur

राजस्थान विश्वविद्यालय से एमएससी में गोल्ड मेडल हासिल करने और आईआईटी कानपुर से एमटेक करने वाला यह युवा अधिकारी अपनी धुन के पक्का है. अंकित अवस्थी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया मीडिया एकाउंट के स्टेट्स पर अपना इस्तीफा लगाया. बताया जा रहा है कि बीते दिनों उनके विभाग के सोशल मीडिया ग्रुप में विवाद हो गया था. अंकित के खिलाफ विभाग के एक प्रहराधिकारी ने कोई पोस्ट डाली थी.

https://chanakyaworldtv.com/

दोनों जगहों पर फोकस नहीं कर पा रहे थे
उसमें उन पर आरोप लगाए गए थे. आरोपों में कहा गया बताया कि वे सरकारी वेतन लेते हैं काम यूट्यूबर का करते हैं. ऑफिस को समय नहीं देते. इस पर ग्रुप में विवाद हुआ तब विभाग के बड़े अफसरों ने दोनों से समझाइश की थी. लेकिन अपने अंदाज में काम करने वाले अंकित को यह अच्छा नहीं हुआ और उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि अंकित का कहना है कि पढ़ाना उनका पैशन है. नौकरी के कारण वे दोनों जगहों पर फोकस नहीं कर पा रहे थे. इसलिए नौकरी छोड़ दी.

ये जिंदगी बहुत छोटी है और जीने के लिए बहुत सारे लम्हे हैं
अंकित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा ‘अलविदा वर्दी, तुम्हें पाना,अशोक स्तंभ को कंधों पर सजाना और उसे ठनक में पहनना निश्चित ही गौरवशाली इतिहास रहेगा. लेकिन क्या करें, ये जिंदगी बहुत छोटी है और जीने के लिए बहुत सारे लम्हे हैं अब और कुछ करने का जी चाहता है. खुली हवा में सांस लेने का जी चाहता है दुनिया को और करीब से देखने का जी चाहता है. इसीलिए आज शारदीय नवरात्री के प्रथम दिन अपनी राजकीय सेवा से त्यागपत्र दे दिया है. राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं में सफर यादगार रहा. अब कुछ और पारियां खेलने का मन है. आप सभी का प्यार यूं ही बना रहे. दुआओं में याद रखना.

Jaipur तीन दिन बाद 6 जिलों में बारिश की संभावना

JAIPUR मेयर ने कोर्ट में बहस के लिए समय मांगा, पद से निलंबित हो सकती हैं

kheragarh में सिपाही को गोली मारने वालों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *