mumbai । बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। खबर है कि वो 23 जून को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने जा रही हैं, लेकिन इस शादी से उनका परिवार खुश नहीं है। पारिवारिक कलह की कई तरह की अफवाहों के बीच अब सोनाक्षी ने पापा शत्रुघ्न सिन्हा के लिए पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने ये पोस्ट फादर्स डे पर शेयर किया था। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर पापा के साथ एक फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में लिखा, मेरी ताकत का स्तंभ। पिता नंबर वन। इसी के साथ सोनाक्षी ने तीन दिल वाले लाल इमोजी भी लगाए हैं।
सोनाक्षी की एक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें वो शादी से पहले ससुरालवालों के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में सोनाक्षी की सास और ससुर भी नजर आ रहे हैं । खबर है कि सोनाक्षी और जहीर 23 जून को मुंबई में रजिस्टर मैरिज करेंगे। शत्रुघ्न सिन्हा से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। आजकल के बच्चे खुद फैसला लेते हैं और पैरेंट्स को बस इन्फॉर्म करते हैं। अगर सोनाक्षी उन्हें शादी के बारे में बताएंगी तो वो खुशी खुशी आशीर्वाद देने जाएंगे। शत्रुघ्न के इस बयान से ही लोगों ने कयास लगाया कि वो अपनी बेटी की शादी से खुश नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि सोनाक्षी और जहीर पिछले सात साल से रिलेशनशिप में हैं। पिछले साल सोनाक्षी ने मुंबई में नया घर खरीदा था। कहा जा रहा है कि वो बॉयफ्रेंड के साथ एक साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं।
mumbai सोनाक्षी और जहीर 23 जून को मुंबई में रजिस्टर मैरिज करेंगे
