jaipur पुलिस ने जीता जनता का दिल कैसे जयपुर पुलिस ने चोरी हुए 533 मोबाइल जनता को लोटाए जनता ने खुश होकर करा पुलिस को धन्यवाद

jaipu

jaipur पुलिस ने जीता जनता का दिल कैसे जयपुर पुलिस ने चोरी हुए 533 मोबाइल जनता को लोटाए जनता ने खुश होकर करा पुलिस को धन्यवाद

jaipu
jaipur

https://chanakyaworldtv.com/

शुक्रवार को जयपुर पुलिस ने चोरी और गुम हुए एक करोड़ रुपए के मोबाइल फोन मालिकों को लौटाया.

चोरी हुए मोबाइल को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे.

बताया गया कि ये मोबाइल राजस्थान के अलग-अलग जिलों से चोरी हुए थे.

Jaipur Police: जयपुर पुलिस ने चोरी के और खोए हुए 533 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए हैं. इनकी कीमत करोड़ों में है. डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के निर्देश पर एडीसीपी पारस जैन के नेतृत्व में बनी टीम ने तकनीकी अनुसंधान के जरिए यह फोन बरामद किए थे. आज यह सभी फोन मालिकों को लौटाए गए. जिन लोगों ने फोन पाने की उम्मीद छोड़ दी थी, उन्हें जब फोन वापस मिले तो उनके चेहरे खिल गए. सभी ने जयपुर पुलिस को धन्यवाद कहा.

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने कहा सीईआईआर पोर्टल पर अगर लोग शिकायत करेंगे तो वहां से ऐसे सामान की रिकवरी हो सकती है. हमने अगस्त माह से अभियान चलाया था. स्पेशल टीम बनाई और 1 करोड़ की कीमत के फोन बरामद किए.

चित्तौड़गढ़ के अजय तिवारी अपनी मां के ऑपरेशन के लिए जयपुर आए थे. बस स्टैंड के पास उनका फोन 2 बाइक सवार ने छीन लिया. इतनी जल्दी सब कुछ हुआ कि वे कुछ समझ नहीं पाए. बाद में उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया. हालांकि उन्होंने अपने फोन को वापस पाने की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन गुरुवार को उन्हें जयपुर पुलिस ने फोन कर उन्हें अपना फोन लेकर जाने को कहा. वे कहते हैं कि मुझे सिर्फ मेरा फोन नहीं मिला बल्कि दिवाली का गिफ्ट मिल गया
अलग-अलग समय पर चोरी हुए फोन, जिसे जयपुर पुलिस ने जब्त किया और उसके मालिकों को लौटाया.

चोरी हुए फोन को पाने वाले एक अन्य शख्स ने बताया कि 8 महीने पहले चोरी हुआ था. वे अपने ऑफिस से घर की तरफ जा रही थीं तभी उनके पापा का कॉल आया, जैसे ही उन्होंने फोन निकाला. बाइक सवार युवक उनका फोन छीन कर भाग गए. उन्हें भी उम्मीद नहीं लेकिन पुलिस ने तब भी कहा था कि उनका फोन मिल जाएगा और आज उन्हें फोन मिल गया
अलग-अलग समय पर चोरी हुए फोन, जिसे जयपुर पुलिस ने जब्त किया और उसके मालिकों को लौटाया

चोरी हुए फोन को इस टीम ने तलाशा

इस टीम में तकनीकी शाखा से रामसिंह, लोकेश कुमार, दिनेश कुमार, दामोदर, रविंद्र, रघुनाथ, अजयपाल, विक्रम सिंह, जितेंद्र, सवाई सिंह, शुभम, राम सिंह, राजेंद्र, बाबूलाल और मुकेश शामिल थे.

rajasthan फलोदी जिले के देचू थाने में पुलिस ने एक दिव्यांग लड़की के साथ रेप के मामले में युवक को गिरफ्तार किया

jaipur एमटेक किया RAS में 235 रेंक हासिल करने के बावजूद आखिर क्यों छोड़ी अंकित ने नौकरी

Jaipur तीन दिन बाद 6 जिलों में बारिश की संभावना

JAIPUR मेयर ने कोर्ट में बहस के लिए समय मांगा, पद से निलंबित हो सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *