Jaipur//विधानसभा में हुआ जमकर हंगामा , सदन के बाहर ‘सीएम इस्तीफा दो’ के गूंजे नारे

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के सरकार पर फोन टैप करने के आरोप के बाद शुक्रवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के सदस्य कार्यवाही के दौरान ही सदन के वेल में पहुंच गए और मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। हंगामे के कारण 2 बार कार्यवाही स्थगित की गई।
विपक्षी सदस्य किरोड़ी के आरोपों पर सरकार का विरोध करने काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे थे। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कैबिनेट मंत्री का फोन टैप हो रहा है। सरकार, सरकार का फोन टैप करा रही है। मंत्री मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहा है। जब तक मुख्यमंत्री सदन में जवाब नहीं देंगे, कार्यवाही नहीं चलने देंगे।
कांग्रेस नेता सदन के बाहर ‘सीएम इस्तीफा दो’ के नारे गूंज रहे हैं. कांग्रेस के विधायक एक ताल में खड़े होकर नारेबाजी कर रहे हैं. तालियां बजा रहे हैं
जयपुर से विशेष संवादाता रवि कारवा की रिपोर्ट