mumbai नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में दिखेगा आगरा का परम्परागत बैंड

mumbai

 

mumbai शहर की तंग गलियों में फिल्म में दिखाया, आज होगी फिल्म रिलीज
फिल्म फिर आयी हसीन दिलरुबा-2 में बजा बजाते दिखे अभिनेता विक्रांत मैसी
बाबा न्यूज

आगरा। ताजनगरी का बैंड बजा एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में शहर का ही नहीं उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन कर रहा है। अपनी स्वर लहरियों की लोगों के दिलों में धाक जमा चुका शहर का सुधीर बैंड इस बार नेटफ्लिक्स पर 190 देशो में की विक्रांत मेस्सी, जिम्मी शेरगिल और तापसी पन्नू स्टार कास्ट की फिल्म ‘फिर आयी हसीन दिलरुबा-2’ फिल्म में दिखाया जायेगा। आज (9 अगस्त) को रिलीज हो रही है फिल्म को लेकर फिल्म इंडस्ट्री नहीं बल्कि यूपी वेडिंग एसोशिएशन के पदाधिकारियो में भी खुशी का माहौल है।

>

यूपी वेडिंग एसोशिएशन के प्रमुख स्तम्भ और सुधीर बैंड के संचालक सुधीर शर्मा ने बताया कि सपेंस थ्रिलर फिल्म ‘फिर आयी हसीन दिलरुबा-2’ के कई दृश्यों में सुधीर बैंड को दिखाया गया है, यही नहीं एक दृश्य में फिल्म का मुख्य किरदार विक्रांत मैसी स्वयं सुधीर बैंड ड्रेस पहनकर बैंड बजा बजाते हुए फिल्म में नजर आ रहे हैं। फिल्म में ताजमहल के पार्श्व सहित शहर के कई स्थानों पर दृश्य फिल्माए गए है।

यूपी वेडिंग एसोशिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि सुधीर बैंड शहर का नाम देश ही नहीं विदेशो में भी रोशन कर रहा है। सुधीर बैंड बॉ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *