RAJSAMAND // कलक्टर ने नरदास का गुड़ा में लगे ग्रामीण सेवा शिविर में ग्रामीणों को सौंपे पट्टे,

RAJSAMAND – राजसमंद में सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत ग्राम पंचायत नरदास का गुड़ा में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का निरीक्षण जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा एवं जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा द्वारा किया गया। विकास अधिकारी गुलाब गुर्जर ने बताया कि जिला कलक्टर ने शिविर में पहुंचते ही सर्वप्रथम ई-मित्र काउंटर का अवलोकन किया तथा संचालकों से दिनभर किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके पश्चात उन्होंने प्रत्येक विभागीय काउंटर का निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से शिविर में सम्मिलित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में की जा रही प्रगति को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा सभी विभागीय कार्यों की प्रगति को ग्रामीण सेवा सिविल पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराया जाए। शिविर के दौरान जिला कलक्टर द्वारा 10 आवासीय पट्टों, 10 मंगला पशु बीमा पॉलिसियों, 02 प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसियों, 06 सॉइल हेल्थ कार्ड तथा 02 टीबी मरीजों को पोषण किट का वितरण किया गया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
राजसमंद से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट
SAMBHAR// सांभर में क्रिकेट का जुनून सिर चढ़कर बोला — रात्रिकालीन लीग में दर्शकों का जबरदस्त उत्साह