DUNGARPUR // सागवाड़ा पालिका की साधारण सभा में विकास कार्यों को मिली मंजूरी, कांग्रेस पार्षदों ने जताया विरोध

DUNGARPUR – डूंगरपुर में सागवाड़ नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष आशीष गांधी की अध्यक्षता मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से हुई। मुख्य अतिथि विधायक शंकरलाल डेचा रहे।
बैठक अधिशासी अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने बताया नगर में विकास कार्यों को लेकर 13 करोड़ 20 लाख रुपए के कार्यों को मंजूरी मिली। जो निम्न है, सड़क सुंदरीकरण, ब्लॉक लगाना, विद्युत पोल, डिवाइड इंटरलॉक, ब्लॉक सीमेंटेड चेयर बेंच, नाले की चौड़ाई, नगर के विभिन्न स्थानों पर रंग रोगन, सामुदायिक भवन, पत्रकार कॉलोनी में रोड निर्माण, आधुनिक शौचालय निर्माण, बाउंड्री वॉल निर्माण,
अधिशेष वाणिज्यिक भूखंड की नीलामी, स्वतंत्रता सेनानियों की समाधियों का सुरक्षा व सुंदरीकरण, शबरी बाई पैनोरमा, वाल्मीकि ऋषि मंदिर में डोम पंडाल, दांडी यात्रा को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने पर विचार, नगर पालिका भवन को अन्य स्थान पर ले जाने पर विचार, राम पार्क के पास नाले का सुंदरीकरण, डिवाइडरों के ऊपर रेलिंग, नगर क्षेत्र में ऑडिटोरियम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थापना, बांसवाड़ा रोड पर आदिवासी नायक भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करना सहित कई विकास कार्यों पर सहमति बनी। इस दौरान भाजपा के समस्त पार्षद व बीटीपी समर्थित तीन पार्षदो के साथ नगर पालिका स्टाफ मौजूद रहा।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/reels/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
डूंगरपुर से निशांत डेंडोर की रिपोर्ट
TONK // बरोनी में अंत्योदय शिविर में पहुंची जिला प्रमुख