RAJSAMAND// एस.एस.सी. एवं एच.एस.सी. टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित

श्रीनाथजी उदयपुर टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड एवं भीलवाड़ा-राजसमंद टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में ज़िला परिषद सभागार में ज़िले के एस.एस.सी. एवं एच.एस.सी. परीक्षा के टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन कंपनी की स्टेकहोल्डर्स एंगेजमेंट गतिविधियों के अंतर्गत किया गया।
कार्यक्रम में ज़िला कलक्टर अरुण हसीजा, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता तथा एनएचएआई उदयपुर पीआईयू के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल चौधरी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर टॉपर्स विद्यार्थियों को नवीनतम टैबलेट, मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखने और देश व समाज के विकास में योगदान देने का संदेश दिया।
राजसमन्द से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
TONK// जिला कलक्टर ने किया चौगाई ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण
TONK// टोंक में सूफियाना चारबैत रात — श्रोताओं ने जमकर सराहा