BARI/ // नवरात्रा महोत्सव में अपना घर की महिलाओं ने सामान्य चिकित्सालय बाड़ी में माता व कन्याओं का किया पूजन

आज बाड़ी चिकित्सालय में अपना घर महिला इकाई द्वारा माता रानी के छठवें दिन चिकित्सालय में महिला नवजात बच्चियों के पैर पूजन कर उनको बिस्किट,कपड़े ,फल इत्यादि सप्रेम स्वरूप भेंट दी गई।
यह पूजन वितरण कार्यक्रम कमलेश गर्ग के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान कमलेश आर्य ने बच्चियों के प्रति मां बाप के सजग होने की बात कही, उन्होंने कहा कि हमें अपनी बच्चियों पर ध्यान देना चाहिए और असमाजिक महिषासुरों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई भी करनी चाहिए। अपना घर महिला अध्यक्षा ऊषा मित्तल ने आज के कार्यक्रम को आयोजन करने के लिए पूरी टीम को साधुवाद प्रेषित किया और जगत जननी ने उनके उज्जवल भविष्य ओर पारिवारिक समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान महिला इकाई अध्यक्षा ऊषा मित्तल, सचिव नीलम मंगल,विमला गर्ग,लता मंगल, शिल्पी गर्ग,रानी गर्ग, विद्या देवी,रीना गोयल, कमला बंसल, वंदना गर्ग,निर्मला शिवहरे, मीरा मित्तल सहित महिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी अपना घर महिला इकाई मीडिया प्रभारी रोशनी शिवहरे ने दी।
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट
TONK// कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला प्रभारी अब्दुल हमीद खोखर का भव्य स्वागतTONK // 357 नवचयनित युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र मिले