JAIPUR // महेश नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चैन स्नैचिंग गैंग के आरोपी गिरफ्तार

जयपुर में महेश नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चैन स्नैचिंग गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि यह वही गैंग है जिसने शिप्रा पथ इलाके में भी चैन स्नैचिंग की वारदात की थी।
महेश नगर थाना अधिकारी गुंजन के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की। टीम ने पीछा करते हुए आरोपियों की पहचान की और उन्हें दबोच लिया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील जाबडोलिया और मनीष राठौड़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी पहले भी चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल पुलिस उनसे लूटी हुई चैन के संबंध में पूछताछ कर रही है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट