TONK // 7 सितम्बर को निवाई में होगा ‘धरोहर’ सम्मेलन, बैठक में 30 प्रधानाचार्य रहे शामिल

टोंक में पूर्व छात्र सम्मेलन ‘धरोहर’ की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। 7 सितम्बर को निवाई में आयोजित होगा पूर्व छात्र सम्मेलन निवाई। आपको बता दे की जिले के समस्त पूर्व छात्र सम्मेलन ‘धरोहर’ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिले के प्रधानाचार्यों की बैठक विद्या मंदिर के पांचजन्य सभागार में आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता जिला व्यवस्थापक निपुण सक्सेना ने की। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, स्थायी सदस्य ताराचंद माहुर, जिला सचिव दिनेश शर्मा, स्थानीय समिति के व्यवस्थापक योगेंद्र सिंहल, कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व छात्र सुनील चंदेल व श्रेयांस अग्रवाल सहित जिले के लगभग 30 प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

वही बैठक में जिला व्यवस्थापक निपुण सक्सेना ने बताया कि ‘धरोहर’ कार्यक्रम 7 सितम्बर को निवाई में आयोजित होगा। आपको बता दे इसमें जिले के सभी विद्या भारती विद्यालयों में अध्ययनरत रहे पूर्व छात्र सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोविंद कुमार मुख्य वक्ता रहेंगे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर में चैन स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार