Rajasthan// तबादलों की प्रासंगिकता पर पैनी नजर,हाईलेवल पर मॉनिटरिंग

व्यापक तबादलों वाले विभागों पर टिकी सबकी नजर,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ऊर्जा, वन, परिवहन, नगरीय विकास, सहकारिता, खाद्य आपूर्ति, राजस्व, कृषि व कुछ अन्य विभागों में व्यापक तबादलों की संभावना
व्यापक तबादलों वाले विभागों पर टिकी सबकी नजर ,खुद मंत्रियों को इस बात का आभास, इसलिए तैयार करवा डेटा बैंक रहे, किसकी डिजायर, तबादले का कारण और अपनाई गई प्रक्रिया का डेटा बैंक, ताकि मंत्री खुद का दामन रख सकें पूरी तरह साफ, नहीं उठ सकें सवाल, तबादलों से बैन हटने के पहले 9 दिन में नहीं आई सूचियां,
ताकि तबादले रद्द करने या इच्छित स्थान पर तबादला के संशोधित आदेश निकालने के लिए न आए कोई दबाव, इसीलिए ज्यादातर विभाग निकालते हैं अंतिम दिन तबादला सूचियां, मंत्रिमंडल फेरबदल, विस्तार की चर्चा के बीच तबादले अहम रहेंगे ,
बीकानेर से शिव तावनिया की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/