JAIPUR // रिश्वतखोरी के मामले में 13 लाख की रकम बरामद, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी

खबर जयपुर से है जहाँ जयपुर एसीबी टीम द्वारा एसीबी के जयपुर मुख्यालय में तैनात ASP सुरेंद्र कुमार शर्मा और उनके 2 दलालों को रिश्वत के मामले में किया गिरफ्तार। बता दे एसीबी की टीम ने एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा और उनके दो दलालों को टेक्निकल एविडेंस के आधार पर गिरफ्तार किया है।

एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया- मुख्यालय को सूचना मिली थी कि सवाई माधोपुर जिले के रामराज मीणा अवैध बजरी के खनन को संरक्षण देने के लिए दलालों के माध्यम से सांठ-गांठ कर अवैध राशि एकत्रित कर विभागों के अधिकारियों को पहुंचाता है।

रामराज मीणा का मोबाइल नंबर एसीबी ने जब सर्विलांस पर लिया तो पता चला कि रामराज मीणा और एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा सरकारी कर्मचारियों को कार्रवाई का डर दिखाकर रिश्वत की राशि लेते हैं। बता दे की सुरेंद्र कुमार शर्मा सवाई माधोपुर में एएसपी एसीबी लगा हुआ था, जिसे हाल ही में जयपुर में अटैच किया गया था। एसीबी की टीम ने एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा को जयपुर मुख्यालय से ही गिरफ्तार किया है।
वहीं दलाल प्रदीप कुमार उर्फ बंटी पारीक को जयपुर में प्रतापनगर स्थित एक होटल से पकड़ा गया। एसीबी ने उसके पास से 11 लाख रुपए की रकम बरामद की। वहीं दूसरे दलाल रामराज मीणा को 2 लाख कैश के साथ सवाई माधोपुर से पकड़ा है। फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
PALI // पाली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन सतर्क
KHAIRTHAL-TIJARA // खैरथल-तिजारा में आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी, मॉक ड्रिल आयोजित