SAWAI MADHOPUR // खण्डार किला प्राचीर पर गूंजे जयकारे, तिरंगा यात्रा में नन्हे देशभक्तों का उत्साह

यूं तो हर घर हर गाँव हर सड़क पर तिरंगा यात्रा और आजादी के नारो और मां भारती के जयकारो की गूंज सुनाई दे रही है परन्तु खण्डार के युवा इन सबसे दो कदम आगे नजर आए और किला टीम खण्डार के युवाओ ने किला खण्डार की प्राचीरो को मां भारती के जयकारो से और तिरंगा यात्रा से ऐतिहसिक किला खण्डार की प्राचीरो को आजादी के रंग में रंग डाला। बता दे आजादी के अमृत महोत्सव पर आज नरसिंह धार बालाजी किला टीम द्वारा तारागढ़ दुर्ग में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।

वही नरसिंहधार किला टीम द्वारा तिरंगा यात्रा महाकाल मंदिर से प्रारंभ कर योगशाला झरोखा तक निकाली गई जिसमे छोटे छोटे युवा नन्हे नन्हे हाथो मे तिरंगा लिए देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए साथ में सभी लोगों ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इसी दौरान योग गुरु हरिशंकर शर्मा, कमलेश पाठक, रवि , फौजी भैया, लक्ष्मीकांत शर्मा, ओमप्रकाश प्रजापत, अरुणेश उपाध्याय ,विष्णु शर्मा और गौरव मथुरिया मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में ध्वजारोहण, गूंजा देशभक्ति का जज़्बा